संस्थान के उद्देश्य संक्षिप्त में :-
1- महर्षि दधीचि जयंती का आयोजन
2- विद्यार्थी, युवा , महिला सर्वांगीण विकास
3- शिक्षण संस्था, छात्रावास, वृद्धाश्रम के लिए ज़मीन लेकर निर्माण, संस्थान की नही होने तक सरकारी गेरसरकारी भवन लेकर उसमें चलाने की योजना
4-देहदान, रक्तदान, अंगदान के लिए जाग्रति
5- सामूहिक विवाह,यज्ञोपवीत संस्कारआयोजन
6- युवक -युवती परिचय सम्मेलन
7- अत्याचार प्रताड़नाएँ,शोषण,नशाबंदी दहेज , तलाक़ , वरिस्ठों के अपमान आदि के विरूद्ध आवाज़ उठाना ।और सम्बंधित कार्यवाही करने के लिए समन्वय समिति बनाकर समझाइस करना व इनकी रोकथाम का प्रयास करना
8-सरकारी योजनाओँ ,सरकारी रोज़गार के लाभ मिलने के लिए युवकों की सहायता करना !
9- देश भर के दाधीच समाज के सक्षम बंधुओं से इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए तन मन धन से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा के लिए सम्पर्क कर संस्थान को मजबूत करना जिससे संस्थान के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके
10-अविवाहित युवक युवतियों के रिश्तों के लिए योजनाबद्ध तरीक़े से कार्य करना
11-समाज मे युवा बेरोज़गार है, किस तरह से उनका साथ दिया जाए रेटायअर्ड व कार्यरत ऑफ़िसर से सलाह लेकर कार्यवाही करना
12-सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारी व प्रैक्टिसनर , तथा व्यवसायियों की लिस्ट बनाना उनसे युवकों के लिए नोकरीयों के लिए प्रयास करना
13-जरूरतमंद परिवारों की जिनकी देखभाल करनेवाला कोई नही है मालूम करके उनकी आर्थिक मदद करना भी लक्ष्य है
14-समाज के प्रोत्साहन के लिए विस्तृत स्तर पर खेल, संगीत कला गायन नृत्य बांसुरी गिटार आदि सभी क्षेत्र के अलावा ब्यूटी कॉंटेस्ट आदि वर्गों में कार्य करने की योजना है
15- संस्थान को व्यवस्थित कर भविष्य में युवा और महिलाओं को अग्रिम भूमिका निभाने के लिए जाग्रत कर नीतिगत तरीक़े से कार्यभार सम्भला देना भी उद्देश्यों में शामिल है !
16- शिक्षा और चिकित्सा , बेरोज़गारी के लिए तो ध्यान देना आवश्यक है ही लेकिन इसके अलावा समाज में व्यापक कुरीतियों के क्षेत्र में बहुत ज़्यादा ध्यान देने का प्रस्ताव आया जिस संस्थान ने तुरंत मुख्य रूप से किए जाने वाले कार्यों में शामिल किया है
17-राजस्थान के दधीचि वंशजों के परिवारों के लिए एक directory बनाने के लिए सुझाव आया है ,काफ़ी बड़ा ,कठिन काम है ! कोशिश की जा सकती है वेबसाइट के ज़रिए !
18-e लाइब्रेरी , छात्रावास शिक्षण संस्थाएँ चिकित्सालय महर्षि दधीचि अनुसंधान केंद्र आदि ऋण सुविधा आदि पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है
इन कार्यों को व्यवस्थित तरीक़े से करने के लिए शीघ्र ही समितियों का गठन होने वाला है ,
निस्वार्थ समय और सेवा दे सकने वाले इच्छुक दधीचि वंशज अपना नाम लिखवा सकते है ,
*वरिष्ठजनो का स्वागत है ,
* युवाओं के लिए ही ये सब है , उनको तो शामिल होना ही है ,
* महिलाओं के बिना कार्यक्रम सफल हो ही नही सकता इसलिए उनको तो तत्परता से आना ही है
संस्थान की मज़बूती होने से ही समाज के हर ज़रूरत मन्द की और हर क्षेत्र में मदद की जा सकती है और संस्थान के उद्देश्यों की पूरा किया जा सकता है तथा दाधीच समाज अन्य समाजो के साथ की वरीयता सूची में शामिल हो सकता है ईमानदारी और लक्ष्य प्राप्ति दोनो ही इस संस्थान के मूलमंत्र है , आप निर्भीक होकर समाज हित के लिए आगे आए और समाज के लिए निम्न लिखित दानवीरो की श्रेणी में अपना नाम स्वर्ण अक्षरो से लिखवाए ! वक्त वक्त पर आप उसकी जानकारी ले सकते है , पूरी पारदर्शिता से कार्य किया जाएगा 1% पेसे का भी दुरुपयोग नही होगा ! आप आश्वस्त रहें !
आभार
*********
अलंकरण(उपाधि)
सभी प्रकार की राशी चेक, पे फ़ोन के ज़रिये ,स्कैन करके अथवा डेबिट कार्ड स्वाइप करके भी जमा कराई जा सकती है receipt आपको पहले WhatsApp कर दी जाएगी और बाद में आप तक पहुँचा दी जाएगी अथवा आप सम्बंधित व्यक्तियों से सम्पर्क करके प्राप्त कर सकते है ! आने वाले टाइम में यह सब ऑनलाइन करने के लिए प्रयास जारी है ।ताकि आपका संस्थान हरदम आपके नज़दीक रहे !
धन्यवाद, आभार !